Gujarat Exclusive > यूथ > सैनिटाइजर और मास्क के बाद अब कंडोम की कमी, तालाबंदी के बीच मार्केट में आया उछाल

सैनिटाइजर और मास्क के बाद अब कंडोम की कमी, तालाबंदी के बीच मार्केट में आया उछाल

0
3288

आप सब जानते हैं कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना ने तांडव मचा रखा है, जिस वजह से हर देश में सबकुछ ठप्प कर दिया गया है. भारत में भी पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है जिससे कोरोना पर काबू पा सके. कोरोना लॉकडाउन में जहां हर किसी को नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सैनिटाइजर और मास्क के बिजनेस में तेजी आ गई है. लेकिन इसके अलावा भी एक चीज ऐसी जो आजकल खूब बिक रही है और वो है कंडोम

दरअसल, देश में लॉकडाउन की घोषणाअचानक कर दी गई थी, जिस वजह से जो जहां था वहीं ठहरा रह गया. ऐसे में कई प्रेमी-प्रेमिकाएं और नए शादी-शुदा जोड़ों के लिए एक साथ टाइम बिताने के लिए काफी समय मिल गया. इस वजह से कंडोम के बाजार में काफी तेजी आ गई है. इसमें सबसे ज्यादा बड़े कंडोम पैकेट की मांग की जा रही है.

कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो दुनिया में सैनिटाइजर और मास्क के अलावा कंडोम में कमी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की वजह से बड़े पैक की डिमांड ज्यादा हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कंडोम की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है. लोग इसे शॉपिंग साइट या मेडिकल से खरीद रहे हैं यहां तक अब मेडिल स्टोर्स पर कंडोम की कमी हो गई है.

बता दें कि लॉकडाउन प्रेमी जोड़ें और शादीशुदा लोगों के लिए एक वरदान बना है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में ये लॉकडाउन का समय उनके लिए सुनहरा मौका है. ऐसे में वो लोग खूब एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए अपने प्यार को गहरा कर रहे हें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amidst-the-growing-havoc-of-corona-ahmedabad-police-is-protecting-thieves/