Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस के साथ हुआ टकराव, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

अहमदाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस के साथ हुआ टकराव, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

0
510

अहमदाबाद के मिर्जापुर इलाके में आज गैर कानूनी तरीके से कब्जा हटाने के मामले को लेकर पुलिस और दुकान मालिकों के बीच टकराव हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिकों के साथ मारपीट कर जेल के हवाले कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानिक लोगों में नाराजगी का माहौल दिखा और लोगों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया.

इन दिनों अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनसीपल कारपोरेशन अवैध कब्जा हटाने का काम कर रही है.अभी कुछ दिन पहले जुहापुरा में भी अभियान शुरू किया गया था, जिसकी वजह से लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में रास्ते के आसपास दुकान लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले लोगों को अपने रोजगार और व्यवसाय से हाथ धोना पड़ा था. ऐसे में आज एक बार फिर से कारपोरेशन ने पुलिस की मदद से मिर्जापुर इलाके में इसी तरीके की कार्यवाई की जिसके बाद लोगों में गुस्सा दिखाई दिया.

मिर्जापुर इलाके में अवैध कब्जा करने वाले लोगों के साथ पुलिस ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अख्तियार किया और लोगों के साथ गाली गलोज भी दी गई. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और पुलिस और दुकान मालिकों के बीच टकराव भी हुआ. टकराव के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तमाम लोगों को जेल के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं इंसाफ की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे दूसरे लोगों को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया.