तालिबान ने लंबे अरसे बाद एक बार फिर से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. अलकायदा ने मंगलवार को तालिबान को अफगानिस्तान में जीत पर बधाई दी है. बधाई संदेश में कश्मीर और अन्य तथाकथित इस्लामी भूमि को “इस्लाम के दुश्मनों के चंगुल से मुक्त” कराने का आह्वान किया है. अलकायदा के इस सद्भावना संदेश ने भारत के लिए चिंता की रेखा खींच दी है.
तालिबान ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान की आजादी का ऐलान किया. इस ऐलान के कुछ घंटों बाद अलकायदा ने तालिबान को बधाई का संदेश भेजा.
अलकायदा ने दिया संदेश
तालिबान को अलकायदा के बधाई संदेश का शीर्षक था “इस्लामिक उम्माह के अफगानिस्तान में अल्लाह द्वारा की गई आजादी मुबारक” संदेश में लिखा गया है “हे अल्लाह, लेवंत, सोमालिया, यमन, कश्मीर और दुनिया के अन्य इस्लामी देशों को इस्लाम के दुश्मनों से मुक्त कर दो.” ऐ अल्लाह दुनिया भर के मुस्लिम बंदियों को आज़ादी दे.’
अलकायदा ने आगे लिखा, “हम सर्वशक्तिमान अल्लाह की प्रशंसा करते हैं कि उसने अविश्वास के प्रमुख अमेरिका को अपमानित और पराजित किया. हम अमेरिका को तोड़ने और इस्लाम की भूमि अफगानिस्तान में उसे हराने के लिए उसकी सराहना करते हैं. अमेरिका की हार के साथ ही इस देश ने 2 दशक के छोटे से अंतराल में 3 बार अलगाववादी ताकतों को खदेड़ दिया है.
अलकायदा ने अमेरिका को शैतान का साम्राज्य करार देते हुए तालिबान की जीत को दुनिया के शोषित लोगों के लिए प्रेरणा करार दिया. अलकायदा के अनुसार ये सभी घटनाएं साबित करती हैं कि जिहाद के जरिए ही जीत हासिल की जा सकती है. अब भविष्य के संघर्ष का मार्ग प्रशस्त करने का समय है. अल्लाह की मदद से हासिल की गई यह ऐतिहासिक जीत मुसलमानों को पश्चिम द्वारा मुस्लिम देशों पर थोपी गई गुलामी से बचने का रास्ता दिखाएगी.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/350-taliban-killed-in-panjshir/