मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके विधायकों को बंधक बनाया है. कांग्रेस ने कहा है कि उसके विधायकों के साथ मारपीट की गई. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भोपाल में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी द्वारा उसके विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है. अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. कांग्रेस ने कहा कि उसके विधायकों के साथ मारपीट हुई. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो दिखाए और बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त करने का आरोप भी लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, शोभा ओझा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
आरोप लगाया है कि हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु गए हैं. उनके साथ मारपीट की गई तथा हमारे मंत्रियों को बंधक बनाया गया है. यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और हमारे मंत्रियों और विधायकों को रिहा नहीं करती है, तो हमें इसे अदालत में ले जाएंगे.
मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी समीकरण बिगड़ गया है. भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-said-on-the-political-turmoil-of-madhya-pradesh-said-i-will-remain-a-congressman-till-his-last-breath/