Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर BJP के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

राजकोट: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर BJP के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

0
680

राजकोट: स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यरोप भी लगा रहे हैं. Congress accuses Gujarat Election Commission

राजकोट कांग्रेस के नेता हेमांग वसावाड़ा ने ईवीएम पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताई है. Congress accuses Gujarat Election Commission

चुनाव आयोग पर BJP के इशारे पर काम करने का आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बीजेपी के प्रतीक को बड़ा रखा गया है.

इतना ही नहीं भाजपा के सिंबल को गहरा रखा गया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करने से मतदाताओं की पहली नजर भाजपा के प्रतीक पर पड़ेगी.

बीजेपी के प्रतीक को बड़ा और गहना रखने का आरोप Congress accuses Gujarat Election Commission

हालांकि, भाजपा ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही स्थानीय निकाय चुनाव हार गई है. Congress accuses Gujarat Election Commission

इसलिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है और हार का टिकरा चुनाव आयोग के सिर पर फोड़ने की कोशिश कर रही है.

चुनाव आयोग स्वतंत्र है और उसका सारा साहित्य सरकारी कार्यालयों में छपता है.

उल्लेखनीय है कि आगामी 21 तारीख को राजकोट नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है. रविवार को पार्टी के सभी नेताओं को चुनाव अधिकारी ने वोटिंग मशीन के डेमो के लिए बुलाया था.

कांग्रेस नेता हेमांग वसावडा भी वहां पहुंचे थे. वोटिंग मशीन का डेमो देखने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग मशीन में भाजपा का प्रतीक बड़ा और गहरा रखा गया है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. Congress accuses Gujarat Election Commission

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-election-code-of-conduct-violation/