Gujarat Exclusive > राजनीति > संसद परिसर में भिड़े कांग्रेस और अकाली दल के सांसद, हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

संसद परिसर में भिड़े कांग्रेस और अकाली दल के सांसद, हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

0
237

इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है. विपक्षी दल जहां एक तरफ सदन में एक होकर मोदी सरकार का घेराव कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आज कृषि कानूनों को लेकर सदन के बाहर कांग्रेसी और अकाली दल के सांसद एक दूसरे को भिड़ गए. दरअसल जब कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अंदर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ हाथों में बैनर पोस्टर लेकर कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं. यह देखकर दोनों आपस में ही भिड़ गए. Congress-Akali Dal leaders crowd each other

आपस में भिड़े कांग्रेस और अकाली दल के सांसद Congress-Akali Dal leaders crowd each other

कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली दल पर झूठा विरोध और नाटक करने का आरोप लगाया. वहीं कृषि कानूनों का विरोध कर रहीं हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर झूठ प्रचार करने और अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया. कृषि कानूनों पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि लोगों की भीड़ जमा हो गई. Congress-Akali Dal leaders crowd each other

हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर सियासत करने का लगाया आरोप Congress-Akali Dal leaders crowd each other

कृषि कानून को लेकर एनडीए से अलग होने वाले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने इस मौके पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टी बाजी दिखा रहे हैं, किसान के मुद्दे पर हमारे साथ आकर खड़े नहीं होते. हम तो सबके साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं. अगर ये बड़ी पार्टियां साथ देती तो सरकार कैसे नहीं झुकती. लेकिन हक़ीक़त यह है कि ये लोग सियासत खेलते हैं.

हरसिमरत कौर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी जी 14 पार्टियों को बुलाते हैं, अफसोस की बात है कि ट्रेक्टर तो चला लेते हैं परन्तु किसान की बात नहीं पेगासस की बात उठाई जा रही है. ज़रूरी पेगासस भी है परन्तु किसान की ज़िन्दगी से ज़्यादा ज़रूरी तो नहीं है. Congress-Akali Dal leaders crowd each other

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-victim-family-compensation/