Gujarat Exclusive > राजनीति > इंदिरा पर बयान से भड़की कांग्रेस, आमने-सामने संजय राउत और संजय निरुपम

इंदिरा पर बयान से भड़की कांग्रेस, आमने-सामने संजय राउत और संजय निरुपम

0
387

शिवसेना नेता संजय राउत के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता संजय निरूपम और मिलिंद देवड़ा के तल्ख तेवर के बाद अब संजय राउत ने इस बयान पर सफाई दी है. अब राउत ने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी और नेहरू की हमेशा से इज्जत करते आए हैं.

संजय राउत ने बयान दिया था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी डॉन करीम लाला से मिलने के लिए पायधुनी आती थीं. पायधुनी मुंबई का एक इलाका है. संजय राउत ने कहा कि इंदिरा गांधी की कई बार करीम लाला से मुलाकात हो चुकी थी. उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है. अब उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘नेहरू और इंदिरा गांधी के लिए हमेशा से सम्मान है.’ उन्होंने आगे कहा कि करीम लाला से कई नेताओं की मुलाकात होती थी. संजय राउत ने अपने बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान के पठानों के नेता के रूप में नेताओं की उनसे मुलाकात होती थी. करीम लाला के दफ्तर में कई नेताओं की तस्वीरें भी थीं. समस्या जानने के लिए करीम लाला से सभी नेता मिलते थे.’

आमने-सामने संजय राउत और संजय निरुपम

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. संजय निरूपम ने ट्वीट कर कहा कि ‘बेहतर होगा कि शिवसेना के मिस्टर शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें.’ उन्होंने मिस्टर शायर शब्द का इस्तेमाल संजय राउत के लिए किया.’

बयान वापस लेने की मांग

वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने संजय राउत से बयान वापस लेने की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं जिन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं संजय राउत से उनके गलत जानकारी वाले बयान को वापस लेने की मांग करता हूं.’