देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन का चौथा चरण 1 जून से शुरू हो रहा है. लॉकडाउन 5.0 के दौरान केंद्र सरकार अपनी रियायतों का दायरा बढ़ाने जा रही है. हालांकि विपक्ष अब तक मोदी सरकार की रणनीति से खुश नहीं है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार को लॉकडाउन की उपयोगिता पर सवाल उठाया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साझा है और लॉकडाउन की उपयोगिता पर सवाल खड़े किए हैं. रणदीप सिंह ने ट्वीट कर कहा कि चार लॉकडाउन पूरे होने के बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में क्या सरकार की सारी रणनीतियां फेल हो चुकी हैं ?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर कई सवाल दागे. उन्होंने कहा कि कल यानी सोमवार से लॉकडाउन 5.0 शुरू हो रहा है. अब मोदी सरकार की रणनीति क्या है? क्या लॉकडाउन फेल हो गए हैं? क्या मोदी सरकार के पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए ब्लूप्रिंट है? क्या आर्थिक संकट से बाहर निकलने के लिए कोई योजना है?
4 Lockdowns.
Today, we witnessed biggest ‘Single Day Spike’ in #COVID19 infection of 8,380. Total Infection at 1,82,490.
5th Lockdown begins tomorrow.
What is the Govt strategy?
Have the Lockdowns failed?
Is there a blueprint to fight Corona?
Any plan out of economic havoc? pic.twitter.com/85nUepE3JH— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 31, 2020
उधर कांग्रेस पार्टी ने वीडियो एक जारी कर कहा जिसे रणदीप सिंह ने भी साझा किया है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को कोरोना वायरस को नियंत्रित करने, लॉकडाउन से बाहर निकलने, अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने की योजना और आगे उठाए जाने वाले कदम के बारे में बताना चाहिए. इस वीडियो में कांग्रेस ने मोदी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-government-does-not-have-money-left-to-give-to-employees/