दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर देश भर में आज कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेसी सांसदों के साथ की गई बदसलूकी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दिया है. AICC दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने हमला किया उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि कल थाने में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदो के साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे हम आतंकवादी हैं. हमें किसी भी पूछताछ से कोई समस्या नहीं है. हम तो बस यही कहना चाहते हैं कि जो भी करो उसमें बदले और हिंसा की राजनीति ना करो.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाने का काम हो रहा है. लेकिन हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हम गांधीवाद तरीके से सत्याग्रह कर इस सरकार पर दबाव बनाएंगे कि ये बेवजह दबाव बनाकर एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-agneepath-scheme-student-protests/