Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुडुचेरी में विश्वास मत खोने के बाद गिरी कांग्रेस सरकार, पूर्व सीएम ने किरण बेदी पर साधा निशाना

पुडुचेरी में विश्वास मत खोने के बाद गिरी कांग्रेस सरकार, पूर्व सीएम ने किरण बेदी पर साधा निशाना

0
633

इसी साल होने वाले पुडुचेरी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई है.

विधानसभा में विश्वास मत खोने के बाद सीएम नारायणसामी उपराज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. Congress government falls in Puducherry

इस दौरान उन्होंने पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी पर जमकर हमला बोलते हुए सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया.

पुडुचेरी में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका Congress government falls in Puducherry

गौरतलब है कि बीते दिनों छह विधायकों के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी. जिसके बाद से लगातार विपक्ष विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर रही थी.

लेकिन इस दौरान सीएम को एक और झटका लगा और फिर से दो विधायकों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. Congress government falls in Puducherry

इस इस्तीफे के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सियासी संकट और गहरा हो गया और आज सत्ता से हाथ धोना पड़ा.

नारायणसामी ने केंद्र और किरण बेदी पर बोला हमला

विधानसभा में विश्वास मत खोने के बाद सीएम नारायणसामी उपराज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. Congress government falls in Puducherry

इस मौके पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी पर सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाया.

इतना ही नहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पुडुचेरी के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

गौरतलब है कि पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था.

मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर पर काम नहीं करने देने के आरोप लगाए थे.

जिसके बाद बेदी को रातों रात उनके पद से हटा दिया गया था. Congress government falls in Puducherry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/baba-ramdev/