Gujarat Exclusive > गुजरात > भरत सिंह सोलंकी के रंगरेलियों से नाराज कांग्रेस हाईकमान, मांगी रिपोर्ट

भरत सिंह सोलंकी के रंगरेलियों से नाराज कांग्रेस हाईकमान, मांगी रिपोर्ट

0
332

अहमदाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में रहते हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर 4 अलग-अलग वीडियो वायरल हुए थे जिसमें भरत सिंह और एक 24 वर्षीय लड़की कमरे में दिखाई देते हैं. दोनों को भरत सिंह की दूसरी पत्नी रेशमा पटेल ने पकड़ लिया था. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. अब जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस आलाकमान ने नाराजगी के साथ इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और असल स्थिति क्या है? इसकी रिपोर्ट तलब की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरत सिंह का यह वीडियो कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है. गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने खुद दिल्ली हाईकमान में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि एक तरफ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. जिससे पार्टी को नुकसान होता है और मेहनत पर पानी फिर जाता है. आलाकमान को भरत सिंह सोलंकी को फटकार लगानी चाहिए या फिर माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.

कांग्रेस आलाकमान ने नाराजगी के साथ इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और असल स्थिति क्या है? इसकी रिपोर्ट तलब की है. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि इस घटना को लेकर भरत सिंह मीडिया को संबोधित कर अपनी बात रखने वाले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gyanvapi-masjid-controversy-rss-chief-big-statement/