Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NRC पर भड़के कांग्रेस नेता अधिर रंजन, नरेंद्र मोदी-अमित शाह को बताया घुसपैठिया

NRC पर भड़के कांग्रेस नेता अधिर रंजन, नरेंद्र मोदी-अमित शाह को बताया घुसपैठिया

0
348

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया है। अधिर रंजन चौधरी NRC को लेकर अपना बयान दे रहे थै।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने कहा, अधिर रंजन चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है। हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी, पीएम मोदी खुद घुसपैठिए हैं। य़घर आपका गुजरात है और आ गए दिल्ली। आप खुद माइग्रेंट हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘वे दिखाना चाहते है कि मुसलमान को भगाएंगे। मुसलमान को भगाने की उनकी हिम्मत नहीं है। मुसलमान हमारे देश का नागरिक है, भागेगा क्यों? हिंदुस्तान सबके लिए है, हिंदू के लिए है, मुसलमान के लिए है। गंगा-जमुना तहजीब का हिंदुस्तान है। सबके सहयोग से हिंदुस्तान बना है। लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे।’

भाजपा पुरे देश में एनआरसी लागू करेगी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी पुरे देश में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ओफ सिटिजन्स) लागू करने की बात कह रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने असम के बाद पूरे देश में एनआरसी लागू करने का वादा किया है।