Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जीतने पर डेटिंग सेंटर बनाने का वादा

वडोदरा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जीतने पर डेटिंग सेंटर बनाने का वादा

0
307

Congress Manifesto: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटे हैं जबकि दलों द्वारा वोटरों को लुभाने का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच वडोदरा निकाय चुनाव के लिए गुजरात कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. Congress Manifesto

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा किया गया है. Congress Manifesto

यह भी पढ़ें: कडी नगर पालिका में फिर लहराया भगवा, भाजपा के 26 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

वडोदरा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया. संस्कारी नगरी वडोदरा में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा किया गया है. बता दें कि वडोदरा कांग्रेस की ओर से 19 वार्डों में अपने 76 उम्मीदवार उतारे गए हैं.  Congress Manifesto

कांग्रेस के अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो डेटिंग डेस्टिनेशन तैयार किए जाएंगे. वडोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल का कहना है कि युवा वर्ग को भी जीने का अधिकार है. जो कैफे सेंटर हैं उसे सरकार ने बंद कर दिया है. वैसे भी अमीर लड़के ही कैफे सेंटर जा सकते हैं. गरीब और मध्यम वर्ग के युवा लड़के कहां जाएंगे? इसी के मद्देनजर हम सरकार में आकर गरीब युवा के लिए ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां वे तसल्ली से बैठ पाएं. Congress Manifesto

भाजपा ने कहा तंज

उधर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा ने तंज कसा है कि जैसा संस्कार है कांग्रेस वैसा ही बात कर रही है. वड़ोदरा बीजेपी के पूर्व मेयर भरत डांगा का कहना है कि जिसके जैसे संस्कार होते हैं वे वैसा ही बात करते हैं. वड़ोदरा को संस्कारी नगरी कहते है. यहां बीजेपी ने बाग बागीचे लोगों की फिटनेस और बच्चों के खेलने के लिए बनाए हैं. मैं मानता हूं कि कांग्रेस ने डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा राहुल गांधी के कहने पर किया होगा. बता दें कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगी. पहले चरण का मतदान 21 फरवरी को आयोजित होगा. Congress Manifesto

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें