Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भाजपा को ऐतराज, कहा- डेटिंग सेंटर से मिलेगा लव जिहाद को बढ़ावा

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भाजपा को ऐतराज, कहा- डेटिंग सेंटर से मिलेगा लव जिहाद को बढ़ावा

0
846

Congress Manifesto: वडोदरा कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी निकाय चुनावों में जीत दर्ज करती है तो जिले में डेटिंग सेंटर खोले जाएंगे. अब इसको लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और अपना विरोध दर्ज कराया है. भाजपा ने कांग्रेस के इस वायदे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है. Congress Manifesto

हाल ही में वडोदरा कांग्रेस के अपने चुनावी घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो में वादा किया था कि आगामी चुनावों में उनकी पार्टी के जीतने पर कॉफी शॉप में डेटिंग डेस्टिनेशन शुरू किया जाएगा.  Congress Manifesto

यह भी पढ़ें: लालू यादव की रिहाई को झटका, झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अब कांग्रेस के इस वायदे पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने कभी भी भारतीय संस्कृति की कभी कदर नहीं समझा. साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया है कि अगर ऐसे डेटिंग डेस्टिनेशन खुलने के वायदे से लव जिदाद को बढ़ावा मिलेगा. Congress Manifesto

वडोदरा भाजपा के अध्यक्ष विजय शाह ने कहा,

“कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति के महत्य को कभी स्वीकार नहीं किया. पश्चिमी सभ्यता को डेटिंग की जरूरत होती है क्योंकि वे परिवार के साथ नहीं रहते. वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए डेट करते हैं.”

Congress Manifesto

उन्होंने आगे कहा, “भारत में खासतौर से गुजरात में लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं. यहां अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए परिवार में काफी लोग होते हैं. यहां डेटिंग की जरूरत नहीं है.” Congress Manifesto

भाजपा के मुताबिक, कांग्रेस का मेनिफेस्टो युवाओं को भटका सकता है. साथ ही शाह ने ये भी कहा कि इससे शराब और ड्रग्स को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने कहा,

“एक वर्ग है जो हिंदु लड़कियों को गुमराह करने का काम करता है. डेटिंग से लव जिहाद को बढ़ावा मिल सकता है. हम आनेवाले विधान सभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लेकर आएंगे.” Congress Manifesto

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या

बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा किया गया है. वडोदरा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया. संस्कारी नगरी वडोदरा में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा किया गया है. Congress Manifesto

कांग्रेस के अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो डेटिंग डेस्टिनेशन तैयार किए जाएंगे. वडोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल का कहना है कि युवा वर्ग को भी जीने का अधिकार है. जो कैफे सेंटर हैं उसे सरकार ने बंद कर दिया है. वैसे भी अमीर लड़के ही कैफे सेंटर जा सकते हैं. गरीब और मध्यम वर्ग के युवा लड़के कहां जाएंगे? इसी के मद्देनजर हम सरकार में आकर गरीब युवा के लिए ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां वे तसल्ली से बैठ पाएं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें