Gujarat Exclusive > राजनीति > मनसुख मांडविया ने शेयर की मनमोहन सिंह की फोटो, कांग्रेस ने करार दिया PR स्टंट

मनसुख मांडविया ने शेयर की मनमोहन सिंह की फोटो, कांग्रेस ने करार दिया PR स्टंट

0
1046

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद बुधवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मनमोहन सिंह से मिलने एम्स पहुंचे थे. मिलने के बाद उन्होंने एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला मांडविया पर हमला बोलते हुए इसे पीआर स्टंट करार दिया. इतना ही नहीं सुरजेवाला ने ट्विट कर लिखा “भाजपाईयों के लिए हर चीज़ ‘फ़ोटो ओप’है. शर्म आनी चाहिए देश के स्वास्थ्य मंत्री को जिन्होंने AIIMS में भर्ती पिता तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाक़ात को पी.आर स्टंट बनाया. यह हर नैतिक मूल्य का उलंघन है, पूर्व पी.एम की निजता का हनन है, स्थापित परम्पराओं का अपमान है. माफ़ी माँगे.”

14 तारीख सुबह मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्विट कर लिखा था” आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से एम्स नई दिल्ली में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली.” इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा किया जिसे लेकर कांग्रेस के अलावा मनमोहन सिंह की बेटी ने भी हमला बोला है.

मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने भी नाराजगी का इजहार किया है. द प्रिंट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मंडाविया उनकी मां के बिना परमिशन के उनके पिता के कमरे में फोटोग्राफर लेकर गए. मेरे माता-पिता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रहे हैं. वह बुजुर्ग लोग हैं चिड़ियाघर के जानवर नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cwc-meeting-sonia-gandhi-displeasure/