Gujarat Exclusive > गुजरात > बहूचराजी में कांग्रेसी विधायक पर हमला, मेंडेट फाड़ने पर दो समूहों के बीच झड़प

बहूचराजी में कांग्रेसी विधायक पर हमला, मेंडेट फाड़ने पर दो समूहों के बीच झड़प

0
950

मेहसाणा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. Congress MLA Bharat Thakor attacked

नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायत के लिए उम्मीदवारी पत्र भरने का आज अंतिम दिन था. इस बीच बहूचराजी से कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है.

लालजी देसाई समूह और विधायक समूह के बीच झगड़ा हो गया था. मेंडेट फाड़ने पर बहूचराजी के विधायक भरत ठाकोर पर हमला किया गया.

आपस में भीड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

बहुकराजी में गीताबेन देसाई और अशोक भाई पटेल के मेंडेट को लेकर विवाद हो गया था. Congress MLA Bharat Thakor attacked

जिसके बाद लालजी देसाई सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का समूह और बहुचराजी के विधायक का समूह आमने-सामने आ गए गया था.

पहले तो कहा-सुनी हुई उसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई.

गौरतलब है कि राज्य में 21 फरवरी को 6 नगर निगमों के लिए और 28 फरवरी को नगरपालिका-जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के लिए मतदान होगा.

दो समूहों के बीच हुई झड़प Congress MLA Bharat Thakor attacked

भाजपा-कांग्रेस ने बहूचराजी तालुका पंचायत चुनाव के लिए जोरदार तैयारी की है. मेहसाणा जिला पंचायत की 42 सीटों के साथ-साथ विसनगर, विजापुर, ऊंझा, वडनगर, खेरालु, सतलसणा, मेहसाणा, बहूचराजी, जोटाणा और कडी तालुका पंचायतों की 216 सीटों के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा. Congress MLA Bharat Thakor attacked

2 मार्च को मतगणना

मेहसाणा जिला पंचायत और 10 तालुका पंचायतों के लिए वोटिंग 28 फरवरी को होगी, जबकि पंचायत और नगरपालिका चुनावों के लिए मतगणना 2 मार्च को होगी.

ईवीएम से मतदान के कारण परिणाम 2 मार्च को दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. Congress MLA Bharat Thakor attacked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-temple-construction-baps-2-11-crore-check/