कर्नाटक में बीते दिनों होने वाली भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ और उससे होने वाले फसलों को नुकसान को लेकर कर्नाटक विधानसभा में विधायक चर्चा और बहस की मांग कर रहे थे. विधानसभा में इसे लेकर विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. स्पीकर ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. उसके बाद कांग्रेस विधायक ने रेप को लेकर ऐसी भद्दी टिप्पणी की जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है.
अपने रेप वाले बयान पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने मांफी मांगते हुए कहा कि अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मुझे माफी मांगने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. दरअसल सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो. उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
The House shall apologise to entire womanhood, every mother, sister & daughter of this nation for such an obnoxious & shameless behaviour @INCIndia @INCKarnataka @BJP4India @BJP4Karnataka @MahilaCongress @BJPMahilaMorcha pic.twitter.com/wPKbnxJlnp
— Dr. Anjali Nimbalkar (@DrAnjaliTai) December 16, 2021
रमेश कुमार के विधानसभा में रेप वाले बयान पर कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा कि रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके ख़िलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अनुभवी नेता हैं. रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था.
हद तो तब हो गई कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा कि एक पुरानी कहावत है. जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए. उनके इस भद्दी टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनको फटकार नहीं लगाई बल्की जोर-जोर से ठहाका लगाते हुए नजर आए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-246/