Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक: विधानसभा में रेप पर कांग्रेस MLA की भद्दी टिप्पणी, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

कर्नाटक: विधानसभा में रेप पर कांग्रेस MLA की भद्दी टिप्पणी, विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

0
466

कर्नाटक में बीते दिनों होने वाली भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ और उससे होने वाले फसलों को नुकसान को लेकर कर्नाटक विधानसभा में विधायक चर्चा और बहस की मांग कर रहे थे. विधानसभा में इसे लेकर विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. स्पीकर ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. उसके बाद कांग्रेस विधायक ने रेप को लेकर ऐसी भद्दी टिप्पणी की जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है.

अपने रेप वाले बयान पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने मांफी मांगते हुए कहा कि अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मुझे माफी मांगने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. दरअसल सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो. उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

 

रमेश कुमार के विधानसभा में रेप वाले बयान पर कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा कि रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके ख़िलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अनुभवी नेता हैं. रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था.

हद तो तब हो गई कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा कि एक पुरानी कहावत है. जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए. उनके इस भद्दी टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनको फटकार नहीं लगाई बल्की जोर-जोर से ठहाका लगाते हुए नजर आए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-246/