Gujarat Exclusive > गुजरात > AIMIM को चुनौती देने वाले कांग्रेसी विधायक खेड़ावाला शर्म के मारे मुंह छुपाते फिर रहे

AIMIM को चुनौती देने वाले कांग्रेसी विधायक खेड़ावाला शर्म के मारे मुंह छुपाते फिर रहे

0
687

शाहबाज शेख, अहमदाबाद: जमालपुर खड़िया के कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला ने AIMIM के गुजरात अध्यक्ष साबिर कबालीवाला को सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

हालांकि इमरान खुद जमालपुर वार्ड में अपने पार्षदों को कामयाबी दिलाने में नाकाम रहे हैं. ओवैसी की पार्टी जमालपुर वार्ड की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है.

इतना ही नहीं खाड़िया वोर्ड में भी AIMIM के उम्मीदवारों ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी.

खेड़ावाला ने दी काबलीवाला को चुनौती Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

अहमदाबाद में एआईएमआईएम के एंट्री के बाद से मुस्लिम इलाके में रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. कांग्रेस को स्थानीय निकाय चुनाव में जो परिणाम मिले हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि लोगों का भरोसा इमरान खेड़ावाला और उनकी पार्टी से उठ गया है. Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

हालांकि चुनाव से पहले विधायक इमरान खेड़ावाला ने AIMIM के गुजरात अध्यक्ष साबिर कबालीवाला को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर ताकत हो तो लोकसभा चुनाव लड़ो और जीतकर दिखाओ.

इसके जवाब में काबलीवाला ने कहा कि खेड़ावाला राजनीति में एक छोटा बच्चा है.

कांग्रेसी उम्मीदवारों की हार के बाद गायब हुए विधायक Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

हालांकि खेड़ावाला को अब उनकी बड़ी-बड़ी बाते भारी पड़ गई है. चुनाव परिणाम आने के साथ ही लोगों ने एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को चुनकर कांग्रेसी उम्मीदवारों को करारी शिकस्त दी.

पार्टी को मिलने वाली करारी शिकस्त के बाद खाड़िया-जमालपुर के कांग्रेसी विधायक खेड़ावाला शर्म के मारे मुंह छुपाए भाग रहे हैं. Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

नतीजों के बाद ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जा रही जमालपुर-खड़िया विधानसभा सीट भी हाथ से चली जाएगी.

आपको बता दें कि 2017 में खेड़ावाला ने भाजपा में शामिल होने की धमकी दी थी जिससे कांग्रेस डर गई और उनको टिकट दे दिया था.

खेड़ावाला का कांग्रेस में आने के बाद साबिर कबालीवाला ने पार्टी छोड़ दी थी.

अब कबालीवाला एआईएमआईएम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर कांग्रेस को करारी टक्कर दे रहे हैं. Congress MLA Sabir Kabliwala challenge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-agitated-over-renaming-stadium/