Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस विधायक शैलेष परमार की गाड़ी ने मारी टक्कर, युवक की मौत

कांग्रेस विधायक शैलेष परमार की गाड़ी ने मारी टक्कर, युवक की मौत

0
546

अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में कांग्रेस विधायक शैलेश परमार के ड्राइवर ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई . घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्राफिक ए डीविजन पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अहमदाबाद शहर में हिट एंड रन के मामले बढ़ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले बीआरटीएस से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में रोष दिखाई दे रहा था. ऐसे में अब अहमदाबाद के दानीलिमड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेश परमार की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने मेमनगर गांव के पास सुभाष चौक से एईसी की ओर जाने वाले रास्ते से आ रहे प्रफुल्ल भाई के वाहन को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार का चालक तेज गति से जा रहा था और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद एमएलए का कार चालक मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना लोगों ने तुरंत सोला ट्राफिक ए डिवीजन को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरु किया. इस मामले को लेकर एमएलए शैलेष परमार ने सफाई देते हुए कहा कि गाड़ी का हादसा जिस वक्त हुआ वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे. और गाड़ी और ड्राइवर दोनों का अभी तक कोई पता नहीं कि वह कहां पर हैं.