Gujarat Exclusive > राजनीति > आजाद के समर्थन में उतरे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कहा-हम किराएदार नहीं भागीदार

आजाद के समर्थन में उतरे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कहा-हम किराएदार नहीं भागीदार

0
92

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम इस पार्टी में किराएदार नहीं बल्कि भागीदार हैं. हमें किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैंने इस पार्टी को 42 साल दिए हैं. मैं पहले कह चुका हूं कि हम इस संगठन (कांग्रेस) के किराएदार नहीं हैं, हम भागीदार हैं. अगर आप हमें बाहर धकेलने की कोशिश करते हैं तो यह दूसरी बात है और इसे बाद में देखा जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘दो साल पहले हम में से 23 ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक है और इस पर विचार करने की जरूरत है. अगर किसी को कुछ मिला है, तो वह दान में नहीं मिला है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस की बगिया को बहुत लोगों, परिवारों ने अपने खून से संजोया है. अगर किसी को कुछ मिला वह ख़ैरात में नहीं मिला है.

मनीष तिवारी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि भारत और कांग्रेस के बीच 1885 से जो तालमेल था, वह टूट गया है. आत्मनिरीक्षण की जरूरत थी. मुझे लगता है कि 20 दिसंबर 2020 को सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में सहमति बन गई होती तो यह स्थिति नहीं बनती. उत्तर भारत के लोग जो हिमालय की चोटी की ओर रहते हैं, यह जज़्बाती, खुददार लोग होते हैं. पिछले 1000 साल से इनकी तासीर आक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ लड़ने की रही है. किसी को इन लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/now-the-political-crisis-started-in-jharkhand/