Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस को मई में मिलेगा नया अध्यक्ष! CWC की बैठक में सोनिया ने कसा सरकार पर तंज

कांग्रेस को मई में मिलेगा नया अध्यक्ष! CWC की बैठक में सोनिया ने कसा सरकार पर तंज

0
405

कांग्रेस (Congress) की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हुई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराने पर चर्चा होने होने की संभावना है. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है. खबर है कि बैठक में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव मई में कराए जाने को लेकर चर्चा हो रही है.

सूत्रों से खबर मिली है कि कांग्रेस पार्टी (Congress) में संगठनात्मक चुनाव 29 मई को हो सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें: पॉपुलर बिल्डर्स: बहू को उसके पिता ने दी जान से मारने की धमकी, बेटी ने दर्ज कराई शिकायत

राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे के साथ साफ कर दिया था कि वो अब इस पद पर नहीं आएंगे, यहां तक कि यह भी कहा गया था कि उन्होंने प्रियंका गांधी के नाम को भी किनारे कर कहा था कि अब गांधी परिवार से कोई भी पार्टी (Congress) का अध्यक्ष नहीं बनेगा.

सोनिया ने बोला सरकार पर हमला

बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कथित व्हाट्सएप चैट लीक मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर भी सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा है. सोनिया ने कहा है कि किसानों को लेकर सरकार असंवेदनशील है, कांग्रेस (Congress) पार्टी तीनों कृषि कानूनों को खारिज करती है.

सोनिया गांधी ने कहा, ‘किसानों का आंदोलन जारी है और सरकार ने इस पर असंवेदनशीलता और अहंकार वाला रुख दिखाया है. ये बिल्कुल साफ है कि तीनों कानून जल्दबाजी में तैयार किए गए और संसद को जानबूझकर इन कानूनों को समझने, उनके प्रभावों की जांच करने से दूर रखा गया है.

अर्णब पर सोनिया गांधी ने कहा, “हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान करने वाली खबरें आई हैं. मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले ही एंटनी जी ने कहा था कि सैन्य अभियानों के आधिकारिक रहस्यों को लीक करना देशद्रोह है. फिर जो कुछ भी सामने आया है, उस पर सरकार की तरफ से चुप्पी सरकार के बहरेपन को दिखाती है, जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र देते हैं, वो अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें