कोरोना महामारी की वजह से एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टल गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया है. हालांकि पहले से तय डेडलाइन के मुताबिक 23 जून को अध्यक्ष का चुनाव करवाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन कोरोना पर महामारी पर होने वाली चर्चा के दौरान चुनाव को फिलहाल के लिए टालने पर फैसला किया गया. Congress president election postponed
एक बार फिर टला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव Congress president election postponed
गौरतलब है कि बीते दिनों पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि कांग्रेस को हार से सही सबक लेने की जरूरत है. हमें यह जानना जरूरी है कि ऐसे नतीजे क्यों आएं हैं. इतना ही नहीं सोनिया ने हैरानी जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हमें एक भी सीट नहीं मिली. जबकि हम कई सालों तक सत्ता में रह चुके हैं. Congress president election postponed
CWC ने कोरोना लहर के कारण लिया फैसला
राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से सोनिया गांधी को पार्टी का अंतिरिम अध्यक्ष बनाया गया था. 2 साल होने के बाद भी पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान एक बार फिर से राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान संभालने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. Congress president election postponed
23 सदस्यों ने दिखाए थे बागी तेवर Congress president election postponed
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीते कुछ माह पहले संगठन में बदलाव और अध्यक्ष का चुनाव करने की वकालत की थी. जिसके बाद आवाज उठाने वाले गुलाम नबी आजाद को पार्टी ने महासचिव पद से हटा दिया गया था. उनके अलावा अंबिका सोनी, मोती लाल वोहरा, लुजेनियो फलारियो और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पार्टी महासचिव पद से हटाया गया है. इन 23 वरिष्ठ सदस्यों ने बागी तेवर दिखते हुए कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव करवाने और पूर्णकालिक पारदर्शी नेतृत्व की मांग की थी. Congress president election postponed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hemant-biswa-sarma-assam-cm-oath/