Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मैदान में उतरी कांग्रेस, केंद्र पर जनता को लूटने का लगाया आरोप

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मैदान में उतरी कांग्रेस, केंद्र पर जनता को लूटने का लगाया आरोप

0
1058

कोरोना महामारी की वजह से जहां बड़ी तादाद में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम लोगों के लिए एक नई चनौती पैदा कर रही है. हर गुजरते दिन के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर लोग सरकार के साथ ही साथ विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा कर रहे थे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. Congress protest against petrol-diesel price hike

कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन Congress protest against petrol-diesel price hike

देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता के. सी. वेणुगोपाल ने कहा मोदी सरकार आम जनता को लूटना बंद करे. पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 44 बार बढ़ाए गए. 250 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हैं. Congress protest against petrol-diesel price hike

केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने पड़ेंगे Congress protest against petrol-diesel price hike

पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार का अहंकार टूटेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सरकार आंख-कान बंद करके बैठी है. सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने पड़ेंगे.

पंजाब में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम के खिलाफ अमृतसर में पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. Congress protest against petrol-diesel price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-92/