Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CDS जनरल रावत की नियुक्ती पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया

CDS जनरल रावत की नियुक्ती पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया

0
501

पूर्व सेना प्रमुख और नव नियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद विपक्ष ने जनरल बिपिन रावत पर हमला बोलते हुए कई नसीहत दी थी.ऐसे में अब कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति को लेकर कई सवाल खड़े किए और कहा कि रावत के वैचारिक झुकाव का असर ‘गैर राजनीतिक संस्था’ सेना पर नहीं पड़ना चाहिए. इतना ही नहीं कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए.

वहीं पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा. सरकार का यह फैसला परेशानियों और अस्पष्टताओं से क्यों भरा पड़ा है?

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद जनरल रावत ने नवगठित सीडीएस का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति का आदेश सरकार द्वारा सोमवार को जारी किया गया था.