Gujarat Exclusive > राजनीति > पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, प्रियंका बोलीं- बीजेपी के मुंह पर क्यों लगा है टेप

पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, प्रियंका बोलीं- बीजेपी के मुंह पर क्यों लगा है टेप

0
384

देश भर में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। शेयर बाजार की हालत खराब है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी असमान्य बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने तेल की वैश्विक कीमतों में असमान्य रूप से आई गिरावट का फायदा उठाकर राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है.

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे विभिन्न राज्यों में कर संरचना के आधार पर दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के खुदरा मूल्य में तीन-चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं. मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? दिल्ली-मुंबई में 36 रुपये में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है?’

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है जो शनिवार से ही लागू हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल पर विशेष शुल्क दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है. इसके अतिरिक्त, दोनों उत्पादों पर सड़क उपकर भी एक रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है, जिससे केंद्रीय शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rain-breaks-120-year-old-record-in-delhi-weather-conditions-will-remain-like-this-for-the-next-few-days/