Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, प्रियंका बोलीं- अगर सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो कोरोना-सेंसेक्स पर भी बोल दें पीएम

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, प्रियंका बोलीं- अगर सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो कोरोना-सेंसेक्स पर भी बोल दें पीएम

0
1110

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हहाकार मचा हुआ है. देश में भी लगातार इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 73 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर बोलना चाहिए.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है. लोगों में अफरातफरी मची है. PR स्टंट में कुशल प्रधानमंत्री जी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें.’

 

उधर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आजादी के बाद से निवेशकों के लिए सबसे खराब दिन है. एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह आम आदमी का पैसा है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड या अन्य शेयरों में निवेश किया है. अर्थववस्था को कोरोना वायरस हो गया.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अपर्याप्त हैं. सरकार के पास रोकथाम की रणनीति नहीं है. हैंड सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. अस्पतालों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं है. मालूम हो कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराती नजर आ रही है और शेयर बाजार पर इसका बेहद खराब असर पड़ा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-patients-reach-73-in-india-advice-to-avoid-non-essential-travel/