Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार पर कांग्रेस का तंज, बदलाव को बताया चुनावी एजेंडा

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार पर कांग्रेस का तंज, बदलाव को बताया चुनावी एजेंडा

0
878

केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शाम बड़ा बदलाव होने वाला है. शाम 6 बजे मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल कई केंद्रीय मंत्रियों के पास कई विभाग हैं उनके बोझ को कम करके नए लोगों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. Congress Union Cabinet Expansion Attack

कांग्रेस ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कसा तंज Congress Union Cabinet Expansion Attack

कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले बड़े बदलाव पर तंज कसते हुए इसे चुनावी एजेंडा कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सारी चीजें वे चुनाव ध्यान में रखकर कर रहे हैं. ये भी देखना है कि दलितों, शोषित वर्गों, अस्पृश्यों और दबे कुचले लोगों को वे कौन से अच्छे पोर्टफोलियो देने वाले हैं. कई बार लोगों को दिखाने के लिए वे ऐसी चीजें करते हैं. वो 2 साल पहले भी कर सकते थे. Congress Union Cabinet Expansion Attack

विस्तार को बताया चुनावी एजेंडा Congress Union Cabinet Expansion Attack

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा रहा है. क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को भी संतुलित करने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.

लेकिन मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले, मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वालों में भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सुनीता दुग्गल, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, शोभा करंदलाजे, प्रीतम मुंडे, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस और आरसीपी सिंह सहित कुछ अन्य नेता मौजूद थे. इसलिए अटकलें तेज हो गई है कि इन लोगों को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. Congress Union Cabinet Expansion Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ramesh-pokhriyal-and-santosh-gangwar-resign/