Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात चुनाव में ओवैसी की एंट्री, अरावली में 50 कांग्रेस कार्यकर्ता AIMIM से जुड़े

गुजरात चुनाव में ओवैसी की एंट्री, अरावली में 50 कांग्रेस कार्यकर्ता AIMIM से जुड़े

0
801

गांधीनगर: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. Congress worker joined AIMIM

ओवैसी की घोषणा के बाद कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अरावली में कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ता AIMIM में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है कि गुजरात में 28 फरवरी को नगर पालिका-तालुका पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव आयोजित होने वाले हैं.

कांग्रेस के गढ़ में AIMIM ने लगाया सेंध

अरवली के मोडासा में AIMIM भी चुनावी मैदान में उतर गई है. ओवैसी की पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हुई है. Congress worker joined AIMIM

5 निर्दलीय नगरसेवकों सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हो गए हैं.

यह भी दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के और कार्यकर्ता भी जल्द ही पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि साबिर काबलीवाला को AIMIM ने गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह कांग्रेस के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं.

मोडासा नगरपालिका चुनाव बना दिलचस्प Congress worker joined AIMIM

मोडासा नगरपालिका की चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. क्योंकि एआईएमआईएम ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. Congress worker joined AIMIM

बीजेपी-कांग्रेस के अलावा AIMIM भी मैदान में उतर गई है. जिससे मोडासा के मुस्लिम वोटरों को लंबे अरसे के बाद राजनीतिक विकल्प मिला है.

भाजपा को 5 निर्दलीय नगरसेवकों की मदद से सत्ता मिली थी. लेकिन अब 5 निर्दलीय नगरसेवक AIMIM में शामिल हो गए हैं.

मोडासा में पिछले 25 वर्षों से नगरपालिका में भाजपा का शासन है.

इस बार के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है. Congress worker joined AIMIM

मोडासा नगरपालिका के 9 वार्डों के 36 सीटों के चुनाव में, अनुसूचित जाति की महिला को 1 सीट, आदिवासी महिला को 1 सीट, पिछड़े वर्ग की महिला को 2 सीटें और सामान्य महिला के लिए 14 सीटें के साथ 18 सीट महिलाओं के लिए आवंटित की गईं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/road-accident-morbi/