Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विवादास्पद धर्म गुरु ने लगाया मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कश्मीर पर सौदेबाजी की हुई कोशिश

विवादास्पद धर्म गुरु ने लगाया मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कश्मीर पर सौदेबाजी की हुई कोशिश

0
287

विवादित इस्‍लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक की वापसी के लिए भारत सरकार कोशिशों में लगी है इसी बीच मलेशिया में भगोड़े की जिंदगी जी रहे जाकिर नाईक ने कश्मीर को लेकर एक मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. नाईक ने मोदी सरकार पर कथित तौर पर सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करने के एवज में केंद्र सरकार ने लगाए गए तमाम आरोप हटाने का आश्वासन दिया था. जाकिर नाईक का कहना है कि मोदी सरकार के नुमाइंदे ने यह भी कहा था कि इसके बाद वह भारत में आकर रह सकता है.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जाकिर नाईक ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है. शेख यासिर कदी की पोस्ट का जवाब देते हुए जाकिर ने लिखा कि सिर्फ उससे ही नहीं भारत के तमाम शीर्ष मुस्लिम नेताओं को इसी तरह की धमकी या सौदेबाजी की गई थी. सरकार का मकसद कश्मीर पर उनके समेत कथित तौर पर अन्य मुस्लिम नेताओं से समर्थन जुटाना था. इस तरह की पेशबंदी उन नेताओं से ज्यादा की गई थी, जिनका अन्य मुस्लिम देशों में अच्छा-खासा प्रभाव है.