Gujarat Exclusive > गुजरात > राजपिपणा में कोविड अस्पताल शुरू होने से पहले विवाद

राजपिपणा में कोविड अस्पताल शुरू होने से पहले विवाद

0
735

विशाल मिस्त्री राजपिपणा: गुजरात सहित नर्मदा जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हालांकि इस बीच नर्मदा जिले में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के नए मामलों को लेकर जारी ताजा आकड़ों में कमी भी जांच का विषय है. कोरोना संकट से जूझ रहे राजपिपणा निवासी कोविड केयर सेंटर नहीं होने की वजह से परेशान है.

कोरोना की चपेट में आने के बाद राजपिपणा के लोगों को इलाज के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है. जिसे मद्दनेजर रखते हुए शहर के “राजतिलक कॉम्प्लेक्स” में एक निजी कोविड अस्पताल स्थापित करने की अनुमित दी गई है.

लेकिन कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

नर्मदा कलेक्टर ने दिया था आदेश 

नर्मदा जिला में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से लोगों को इलाज के लिए अन्य जगहों पर ना जाना पड़े इसके लिए नर्मदा कलेक्टर
ने राजपिपणा हाइवे पर मौजूद राजतिलक कॉम्प्लेक्स में निजी कोविड अस्पताल शुरू करने की मंजूरी दी.

कोविड अस्पताल का काम-काज शुरू होने के बाद कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

जिसकी वजह से निर्माण काम का मामला उलझ कर रह गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना को बनाया गया BSF महानिदेशक

दुकानदारों ने शुरू किया विरोध 

दुकानदारों ने कोविड अस्पताल का विरोध करते हुए नर्मदा कलेक्टर को लिखित आवेदन पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने कहा,
‘अगर राजतिलक कॉम्प्लेक्स के दुकानदार और पीछे सोसायटी में रहने वाले लोग कोरोना की चपेट में आते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

इतना ही नहीं यहा कोविड अस्पताल शुरू होने की वजह से हमारे धंधा और रोजगार पर भी असर पड़ेगा.

इसलिए इस जगह पर नहीं बल्कि किसी अन्य जगह पर कोविड अस्पताल बनवाया जाए.”

राजतिलक कॉम्प्लेक्स के संचालकों की सफाई 

वहीं इस मामले को लेकर राजतिलक कॉम्प्लेक्स के संचालकों ने कहा,
“पहले हमने कॉम्प्लेक्स के 12 से 15 दुकानदारों को विश्वास में लेकर एनओसी पर हस्ताक्षर कराया था.

एनओसी के बाद नर्मदा कलेक्टर ने यहां एक निजी कोविड अस्पताल के लिए स्वीकृति दी है.
हमारी कोशिश है कि कोरोना के इलाज के लिए स्थानीय लोगों को दूसरे शहरों की यात्रा न करनी पड़े.

हम सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड अस्पताल का निर्माण करने जा रहे हैं.
परिसर में अस्पताल होने की वजह से किसी को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/80-k-covid-cases-in-gujarat-so-far/