Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फैज अहमद फैज की कविता ‘हम देखेंगे’ पर विवाद, जावेद अख्तर ने कहा बेतुका और हास्यास्पद

फैज अहमद फैज की कविता ‘हम देखेंगे’ पर विवाद, जावेद अख्तर ने कहा बेतुका और हास्यास्पद

0
589

पूरे देश में CAA और NRC के मुद्दे पर होने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान फैज अहमद फैजी की कविता का पठन करने के बाद नया विवाद शुरु हो गया है, फैज की मशहूर कविता ‘हम देखेंगे लाजिम है कि हम भी देखेंगे’ क्या हिन्दू विरोधी है. जिसकी शिकायत पर एक समिति का गठन किया गया है जो जांच करेगी कि क्या वाकई में ये कविता हिन्दू विरोधी है या नहीं?

इस मामले को लेकर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि फैज अहमद को हिंदू विरोधी बताना बहुत ही बेतुका और हास्यास्पद है. साथ ही उन्होंने कहा कि फैज अमहद फैज ने अपनी आधी जिंदगी पाकिस्तान के बाहर बिताई. उन्हें वहां पाकिस्तान विरोधी बताया गया.

जावेद अख्तर ने कहा कि उन्होंने ‘हम देंखेंगे’ नामक कविता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक की सांप्रदायिक, प्रतिगामी और कट्टरपंथी सरकार के खिलाफ लिखी थी.

आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर ने एक समिति गठित की है, जो यह तय करेगी कि फैज अहमद फैज की कविता ‘लाजिम है कि हम भी देखेंगे’ हिंदू विरोधी है या नहीं. फैकल्टी के सदस्यों ने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यह ‘हिंदू विरोधी गीत’ गाया था.