Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, LG ने 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर खोलने की दी अनुमति

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, LG ने 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर खोलने की दी अनुमति

0
407

दिल्ली: ओमीक्रॉन और कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दिल्ली सरकार ने पाबंदियों को लागू करने का सिलसिला शुरू किया था. येलो अलर्ट के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनों का वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन अब स्थिति पर काबू पाने के बाद सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा था. जिसे अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है. लेकिन अपने आदेश में कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ निजी दफ्तर खुल सकते हैं.

एलजी हाउस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति में मंजूरी दी. वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में यथास्थिति बनाए रखी जाए और इस विषय में निणर्य लिया जाए कि कोरोना की स्थिति में और सुधार हो.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में कोविड मामले कम हो गए हैं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ निर्णय लिए हैं. अब वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया जाएगा, निजी क्षेत्र 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. बाज़ारों में दुकानों के लिए बनाए गए ‘ऑड-ईवन’ नियम को भी ख़त्म किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल की अनुमति के लिए उनके पास पत्र भेज दिया है. जैसी ही उपराज्यपाल से मंज़ूरी मिल जाएगी, इसे दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा.

वहीं इस सिलसिले में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को तीन प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है. एक ‘ऑड-ईवन’ दुकानों के विकल्प को ख़त्म करने, वीकेंड कर्फ्यू ख़त्म करने के लिए और निजी दफ़्तरों को 50% क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा गया है. कल दिल्ली में 12,306 कोविड के पॉजिटिव मामले आए थे. पॉजिटिविटी दर 21.48% थी और 43 लोगों की मृत्यु हुई थी. मामले घट रहे हैं और पॉजिटिविटी भी घट रही है. उम्मीद है आज कोविड मामले 10,500 के आसपास रहेंगे, दिल्ली में कोविड का पीक जा चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-up-youth-manifesto-released/