कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर स्थिति को लेकर चर्चा की थी.
देश में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल नहीं की जा सकी है. इसीलिए हर दिन देश में बढ़ते कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.
बीते कुछ दिनों से पूरी दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
भारत में दर्ज हुआ रिकॉर्डतोड़ 67 हजार नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों पिछले तमाम रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. देश में 66 हजार 999 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इस दौरान 942 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के करीब पहुंच गया है.
जबकि इस वायरस की वजह से 47 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: डायमंड कारीगरों को कोरोना रैपिड टेस्ट के लिए नहीं देना होगा पैसा
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख 96 हजार के पार पहुंच चुकी है. बढ़ते मामलों की वजह से देश में एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
देश में कुछ कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 53 हजार हो गई है. वहीं इस वायरस को मात देने में कुल 16 लाख 95 हजार लोग कामयाब हुए हैं.
गुजरात में24 घंटे में 1152 नए मामले
गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति संभलकर भी संभलती नहीं नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से रोज होने वाली कोरोना से मौत की संख्या में कमी तो आई है लेकिन नए मामले एकबार फिर परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
गुजरात में कोरोना के आज 1152 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में आज इस महामारी ने 18 और लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत की संख्या 2715 तक पहुंच गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-legislator-beat-up-by-policemen-in-police-station/