लंबे तालाबंदी के बाद मिलने वाली छूट के बाद से ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या एक रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,851 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 273 लोगों की मौत हुई है. एक ही दिन में 10 हजार के करीब नए मामले पहली बार दर्ज किए गए हैं.
नए आकड़े सामने आने के बाद अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, जिनमें से 1,10,960 एक्टिव मामले हैं, वहीं 1,09,462 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अब तक पूरे देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है.
गैरतलब हो कि देश में 60 दिनों से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 चल रहा है. जिसके तहत कई जगहों पर बड़ी छूट दी गई है. लेकिन के बढ़ते मामले अब अपने आपमें कई सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले 15 दिनों में ही एक लाख के करीब नए मामले सामने आ गए हैं.
गुजरात में कोरोना का आंतक
गुजरात में पिछले 24 घंटों में गुजरात में 492 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान इससे 33 लोगों की मौत हुई है. जबकि बीते 24 घंटे में गुजरात में 455 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 18,609 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना वायरस को हराकर 12,667 लोग घर जा चुके हैं. गुजरात में अब तक सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में देखने को मिले हैं लेकिन अब राज्य के दूसरे जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kerala-pregnant-hathini-murder-case-police-arrested-two-people/