Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

0
3340

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाली बेतहाशा वृद्धि के बाद अब देश में कोरोना बेलगाम होता नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है जिसके बाद देश में इस मरीज के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस से1,129 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार कोरोना संक्रमितों के नए मामलों की संख्या और मरने वालों की संख्या ये अब तक सर्वाधिक आकड़ा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 220, एक दिन 21 नए इलाके शामिल

12 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी लाने की केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशें निष्फल होती होती नजर आ रही हैं. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. जिसमें से 4 लाख 26 हजार 167 मामले एक्टिव बताये जा रहे हैं. जबकि इस वायरस को मात देने में अब तक 7 लाख 82 हजार 607 लोग कामयाब हुए हैं. वहीं इस वायरस से देश में अब तक 29 हजार 861 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का आतंक

गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति एकबार फिर खराब होती जा रही है. लगातार नए मामले रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के राज्य में 1020 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ गुजरात में कुल सकारात्मक मामले 51,485 तक पहुंच गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के कारण आज 28 लोगों ने जान गंवाई. इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2229 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1020 नए मामले, आज 28 लोगों ने गंवाई जान

ताजा मामलों में सूरत एकबार फिर अव्वल रहा. सूरत कॉर्पोरेशन में आज 201 नए मामले दर्ज हुए. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 181 में नए मामले सामने आए. इसके अलावा वडोदरा कॉर्पोरेशन में 62, सूरत में 55, राजकोट कॉर्पोरेशन में 43 मामले सामने आए हैं. वहीं भरूच में 27, दाहोद में 27, मेहसाणा में 27, भावनगर कॉर्पोरेशन में 22 गिर सोमनाथ व कच्छ में 21-21, गांधीनगर, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, सुरेंद्रनगर में 20-20 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hearing-on-the-petition-of-rajasthan-speaker-will-be-heard-in-supreme-court-today/