Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव आयोग के हर फैसले को मानेगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने कहा- हम वुर्चुअल रैली के लिए तैयार

चुनाव आयोग के हर फैसले को मानेगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने कहा- हम वुर्चुअल रैली के लिए तैयार

0
582

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच जानकारों की माने तो कोरोना का नया वेरिएंट भारत में तीसरी लहर का सबब बन सकता है. इस बीच देश के पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं.

देश में कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक को लेकर भारतीय जनता पार्टी का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि चुनाव आयोग हेल्थ सेक्रेटरी और एक्सपर्ट्स के साथ बात कर रहा है. चुनाव कैसे, कब और किन नीतियों के साथ होगा और क्या पांबदियां होंगी ये फैसला करना चुनाव आयोग का काम है. आयोग जो फैसला करेगा वो सभी पार्टियों के लिए सामान्य रूप से लागू होगा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि वर्चुअल रैली के लिए BJP तैयार है. हमने बंगाल के चुनाव में भी वर्चुअल रैली की थी. कोविड के दौरान जब दुनिया की सभी राजनीतिक पार्टियां हाइबरनेशन में थी उस समय भी BJP के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी लोग वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बीते दिनों एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री, जिन्होंने भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त कोरोना टीकाकरण के लिए अभियान चलाया है, वह काबिले तारीफ है. अदालत उनकी सराहना करता है और माननीय प्रधानमंत्री से इस भयानक महामारी को देखते हुए कड़ी कार्रवाई करने और रैलियों, बैठकों और आगामी चुनावों को स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करता है. क्योंकि “जान है तो जहान है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/malegaon-blast-cm-yogi-congress-attack/