Gujarat Exclusive > देश-विदेश > घरेलू विमान सेवा पर लगा कोरोना का ब्रेक, कल से पूरी तरह थम जाएगा देश

घरेलू विमान सेवा पर लगा कोरोना का ब्रेक, कल से पूरी तरह थम जाएगा देश

0
538

भारतीय रेल सेवा को बंद करने के बाद अब केंद्र सरकार ने घरेलू विमान सेवा को 24 मार्च रात 12 बजे से बंद करने का फैसला किया है. चीन के वुहान से दुनिया के तकरीबन सभी देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है. पिछले दो दिनों में कोरोना के 137 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर सात हो गई है.

कोरोना वायरस को लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्यों को जो निर्देश दिया थे, उसका पालन नहीं हो रहा है. आंशिक पालन से सरकार के प्रयास सफल नहीं हो सकता है. कैबिनेट सचिव ने कहा है हर स्थिति को राज्य 24 घंटे मॉनिटर करें. सख्ती से अमल किया जाए. जो ना मानें उसके खिलाफ सख्ती हो. जो एडवाइजरी जारी की गई थी, उसका पालन किया जाए.

उन्होंने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 415 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक 23 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. राज्यों को कहा गया है कि सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल तैयार करे. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि निजी लैब के लिए आदेश दिए गए हैं अब तक 12 लैब को परमिशन दिया जा चुका है. टेस्ट किट के निर्माण के लिए 2 परमिशन दिया गया है. साभी जरूरी सामान की सप्लाई जारी रखी गई है. मास्क और सेनेटाइजर के लिए भी नियम बना दिया गया है.

घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च से बंद

घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च रात 12 बजे से बंद कर दी गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि कल आदेश जारी हुए है अब अमल में जा रहा है. बाहर जो फंसे हैं उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-gujarat-assembly-budget-session-suspended-in-the-middle/