Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 55 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

गुजरात में कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 55 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

0
817
  • गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

  • पहली बार 11 सौ ज्यादा दर्ज हुए मामले

  • 23 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

 

अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुजरात में पहली बार एक दिन में कोरोना के नए 11 सौ ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार के पार हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या ने आज गुजरात में दर्ज हुए अबतक के तमाम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास, निजी स्कूल संचालक मंडल का फैसला

55 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या 

रविवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित गुजरात में पहली बार एक दिन में 1110 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस वायरस को मात देने में 753 लोग कामयाब हुए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13 हजार 131 एक्टिव मामले हैं.

आज सामने आने वाले संक्रमितों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हजार 822 हो गई है. गुजरात में अबतक 23 हजार 26 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक गुजरात में 6 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. सिर्फ आज गुजरात में 21 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

राज्य में फिलहाल 85 कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 13 हजार से ज्यादा मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

अहमदाबाद की हालात वुहान जैसी- इमरान खेड़ावाला

इमरान खेड़ावाला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के आंकड़ों में हेरफेर किया जा रहा है.

एएमसी और सरकार अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के आंकड़े को छिपा रही है. वर्तमान में अहमदाबाद के 35 प्रतिशत कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

अगर ज्यादा परीक्षण हो तो संक्रमितों की संख्या 35 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकती है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कुल सकारात्मक संक्रमितों की संख्या की गिनती नहीं की गई.

रैपिड टेस्ट में आने वाले पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया जाता है. इसी लिए अहमदाबाद की हालात वुहान जैसी बन गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-surat-bus-service-stopped-for-next-10-days/