Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

0
1415

केंद्र सरकार लगातार कह रही है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है. लेकिन कल ही सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने माना कि देश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच चुका है. इस बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन लगातार नए-नए रिकोर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में सर्वाधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कुछ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख के पार पहुंच गई है.

सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 40 हजार 225 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस वायरस की वजग से 681 लोगों की मौत हुई है. भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से 27 हजार 497 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में दर्ज होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना के एक हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो अब तक के दर्ज हुए आकड़ों में सर्वाधिक है. राज्य में पहली बार 965 नए कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में दर्ज की गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,481 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से पूरे गुजरात में 20 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21,28 हो गई है. जबकि आज अस्पताल से 877 लोगों को छुट्टी दी गई है. जिसके बाद गुजरात में कुल 34,882 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक गुजरात में कुल 11,412 कोरोना के एक्टिव केस हैं.