Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 32 हजार से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले

भारत में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 32 हजार से ज्यादा दर्ज हुए नए मामले

0
1490

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए आकड़े अब तक के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पास पहुंच गई है. जबकि इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या ने भी पिछले कुछ दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिसके बाद देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 32 हजार 695 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 68 हजार 876 हो गई है. जबकि इस वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में 606 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं. जिसके बाद देश में इस वायरस से मारने वालों की संख्या बढ़कर 24,915 हो गई है.

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 9 लाख 68 हजार 876 में से 3,31,146 एक्टिव मामले है. जबकि अब तक 6,12,815 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

भारत सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति बेहद तेजी से खराब होती जा रही है. गुजरात में हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की स्थिति की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गुजरात में 925 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44,648 तक पहुंच गई है.

वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या थोड़ी कम तो हुई है लेकिन रुक नहीं रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 10 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2081 हो गई है. बुधवार को राज्य में कुल 791 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिससे स्वस्थ्य हो चुके संक्रमितों की संख्या 31,346 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iit-delhi-launch-covid-test-kit/