Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 681 नए मामले, महामारी से एक दिन में 19 की मौत

गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 681 नए मामले, महामारी से एक दिन में 19 की मौत

0
1887

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. लगातार सामने आ रहे मामलों की वजह से राज्य में कुल मरीजों की संख्या 34 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में रिकॉर्ड 681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 और मरीजों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. वहीं प्रदेश में आज 563 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33,999 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 1,888 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल 24,601 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

नए मामलों में अहमदाबाद से एकबार फिर सर्वाधिक मरीज मिले हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक गुजरात में 202 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा  सूरत में 191, वडोदरा में 46, राजकोट में 22, बनासकांठा और सुरेंद्रनगर में 12-12 जबकि भावनगर और  वड़ोदरा में 11-11 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से राज्य में 19 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां सात लोगों की मौत हुई है.

तेजी से बढ़ते मामलों के बीच गुजरात में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में अब तक कुल 24,601 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. मौजूदा समय में गुजरात में 7,510 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 68 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 7,442 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 3,88,065 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/postal-ballot-news/