Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 620 नए मरीज मिले, सूरत में सर्वाधिक 199 मामले

गुजरात में कोरोना के 620 नए मरीज मिले, सूरत में सर्वाधिक 199 मामले

0
1480

भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज 19 से 20 हजार के आस-पास नए मामले आ रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना के मामले भी चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मरने वालों की संख्या में थोड़ी गिरावट तो दर्ज की गई है लेकिन नए मामलों की संख्या लगातार चिंता बढ़ा रही हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

गुजरात देश में सर्वाधिक संक्रमित राज्यों की सूची में चौथे नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के 32,446 हो गई हैं. हालांकि लगातार डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक गुजरात में कुल मामलों में से 23,670 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं इस महामारी के कारण गुजरात में अब तक 1,848 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पहली बार गुजरात में अहमदाबाद के बजाय किसी अन्य जिले में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में से सूरत में 199, अहमदाबाद में 197 और वडोदरा में 52 नए मामले सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें से अहमदाबाद में 9, सूरत में 4, वडोदरा और गांधीनगर में 2-2 जबकि जूनागढ़, पाटन और नवसारी में 1-1 मरीजों की मौत हुई है.  वर्तमान में 6928 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं और 6857 मरीज स्थिर हैं. राज्य में अब तक कुल 3,73,663 परीक्षण किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-on-pm-modi-address/