Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 27 की मौत

गुजरात में कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 27 की मौत

0
1064

गुजरात में कोरोना का हाल

  • 24 घंटों में 1034 नए मामले
  • आज 27 मरीजों की मौत
  • कुल मामलों की संख्या 67,811
  • अब तक 2584 लोगों ने गंवाई जान
  • 50,322 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना वायरस से मौत का तांडव लगातार जारी है. नए मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है लेकिन रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1034 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से आज 27 मरीजों की मौत हो गई. आज एक 917 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,811 हो गई है. वहीं इस वायरस के कारण अब तक 2584 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

अब तक कुल 50,322 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

सूरत की सूरत बिगड़ी

नए मामले में सूरत एकबार फिर सबसे आगे नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 184 मामले सामने आए हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 137, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 95, राजकोट कॉर्पोरेशन में 71 पॉजिटिव केस मिले हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू बने नए CAG

इसके अलावा सूरत में 54, मेहसाणा में 34, कच्छ में 34, जामनगर कॉर्पोरेशन में 27, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 26, भावनगर कॉर्पोरेशन, वडोदरा और भावनगर में 23-23 नए मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद और सूरत कॉर्पोरेशन में 5-5 मौतें

कोरोना के कारण आज 27 मरीजों की मौत हो गई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन में 5-5 लोगों की मौत हुई हैं.

इसके अलावा सूरत में 4, राजकोट में 3, कच्छ, राजकोट कॉर्पोरेशन, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों ने जान गंवाई.

कुल मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कारण 2584 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट 74.21 प्रतिशत

राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74.21 प्रतिशत है. मौजूदा समय में यहां 14,905 सक्रिय मामले हैं.

इनमें से 82 वेंटिलेटर पर हैं और 14823 मरीजों की हालत स्थिर है.
गुजरात में अब तक कुल 9,03,782 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें