Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार, बीते 24 घंटे में 348 नए मामले, 19 की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार, बीते 24 घंटे में 348 नए मामले, 19 की मौत

0
1127

गुजरात में कोरोना की रफ्तार स्थिर बनी हुई है और हर रोज करीब साढे तीन सौ से चार सौ तक मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 348 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 10280 हो गई है. वहीं शनिवार को इस महामारी ने राज्य में 19 और लोगों की जान ले ली.

अहमदाबाद में एक ही दिन में सबसे अधिक 264 मामले सामने आए. वहीं सूरत में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. सूरत में 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा में 19 नए मामले मिले हैं. गांधीनगर और खेड़ा में भी 6-6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. भावनगर में 4, पाटन-साबरकांठा में 3-3, वलसाड-मेहसाणा में 2-2 और दाहोद, पंचमहल-राजकोट और जूनागढ़ में 1-1 मरीज मिले हैं.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8,000 को पार कर गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8144 तक पहुंच गई है. सूरत में मामलों की संख्या 1049 तक पहुंच गई है. इसके अळावा वडोदरा में 639, गांधीनगर में 163, भावनगर में 107, बनासकांठा में 83, आणंद में 82, राजकोट में 79, अरावली में 77, मेहसाणा में 75, पंचमहल में 69, महिसागर में 48, खेड़ा में 40, बोटाद में 56 केस अब तक सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-reached-the-roadside-to-meet-migrant-laborers/