Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, अब तक 1249 की मौत

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, अब तक 1249 की मौत

0
2714

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की तेजी में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली के अलावा गुजरात का भी अहम योगदान है. पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में लगातार कोरोना के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच गुजरात में कोरोना के मामले 20 हजार के पार कर गए हैं. अब तक राज्य में कोरोना के 20,097 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 1249 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में अहमदाबाद में 318, सूरत में 64, वडोदरा में 35, गांधीनगर में 19, मेहसाणा-बनासकांठा में 6-6, पाटन में 5, खेड़ा-सुरेंद्रनगर में 4-4, राजकोट-आनंद में 3-3, भावनगर-भरूच-वलसाड में 2-2 जबकि अरावल, कच्छ, दाहोद, नवसारी, अमरेली में 1-1 मामले सामने आए हैं.

वहीं बीते एक दि में कोरोना ने राज्य में 30 लोगों की जान ले ली है. अहमदाबाद में 21, सूरत में 2, बनासकांठा, भरूच, गांधीनगर, पंचमहल, मेहसाणा, कच्छ और राजकोट में 1-1 की मौत सामने आई है. इस तरह से राज्य में अब तक कुल 1249 मौतें कोरोना के कारण हो चुकी हैं. राहत की बात ये है कि गुजरात में अब केवल 5205 सक्रिय मामले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-in-rajasthan/