Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रिकॉर्ड 15,413 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार

रिकॉर्ड 15,413 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार

0
1415

भारत में कोरोना के मामले रोके नहीं रुक रहे हैं. लगातार बढ़ते मामले देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. हालात ये हैं कि भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मरीज़ों की कुल संख्या 4,10,461 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत दुनिया के सर्वाधिक संक्रमित 4 देशों में शुमार है. उससे आगे अब बस अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की जान गई है. ये पहली बार है जब देश में एक दिन में नए मामलों का आंकड़ा 15 हजार के पार गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,27,756 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

हालांकि देश में कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार के लिए ज्यादा टेस्टिंग को भी वजह माना जा सकता है. देश में कोरोना टेस्ट की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून को 1,90,730 नमूनों की जांच की गई है. यह एक दिन में की गई जांचों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 20 जून तक देश में कुल 68,07,226 सैंपलों की जांच की गई है. पॉजिटिविटी रेट 8.08 प्रतिशत है.

वहीं दुनियाभर में कुल 87,86,042 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 4,64,345 की मौत हो चुकी है. 39,60,127 मरीज़ों का उपचार जारी है और 43,61,570 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अमेरिका में नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन भारत और ब्राजील की हालात खराब होती जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/international-yoga-day/