Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, दिल्ली में 31 जुलाई तक स्कूल बंद

देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, दिल्ली में 31 जुलाई तक स्कूल बंद

0
1617

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर पांच लाख के पार पहुंच गए हैं. वैसे इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार सुबह होगी लेकिन खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम तक संक्रमितों का आंकड़ा देश में 5 लाख के पार हो गया. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आए थे. वहीं मृतकों की संख्या 15300 से ज्यादा हो चुकी है. इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई. रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों तथा शहरों में शामिल हैं जहां देश में कुल मामलों में से आधे से अधिक मामले हैं. इन जिलों का कुल मामलों में हिस्सेदारी 54.47 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नई प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं.

उधर देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से लॉकडाउन बढाया जा रहा है. असम के बाद पश्चिम बंगाल ने भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखा जाएगा और ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

दिल्ली में स्कूलों को दोबार खोलने संबंधी योजना पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न माध्यमों से शिक्षा जारी रखने संबंधी अनुभवों पर भी चर्चा हुई. बैठक में अलग अलग कक्षाओं के अनुरूप विशिष्ट योजना बनाने संबधी सुझावों पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल फिलहाल 31 जुलाई तक बंद रखे जाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-health-minister-satyendar-jain-tested-neg-for-corona/