Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 10 हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अहमदाबाद में 7 हजार से ज्यादा मामले

गुजरात में 10 हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अहमदाबाद में 7 हजार से ज्यादा मामले

0
2178

गुजरात कोरोना वायरस के आतंक का गढ़ बन गया है. खासतौर से राज्य का अहमदाबाद जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. आलम ये है कि गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 340 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 9932 तक पहुंच गई है.

बीते 24 घंटे में राज्य में 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं इस दौरान 282 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिससे डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4035 हो गई है. राज्य में आए ताजा मामलों में सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां 261 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत में 32, वडोदरा में 15, राजकोट 12, गांधीनगर 11, साबरकांठा 2 जबकि पाटन, गिर-सोमनाथ, खेड़ा, जामनगर, अरावली, महिसागर और सुरेन्द्रनाथ से एक-एक मामले आए हैं.

अहमदाबाद में, कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 7171 तक पहुंच गई है. वहीं सूरत में अब तक 1015 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वड़ोदरा में 620, गांधीनगर में 157, भावनगर में 103, बनासकांठा में 83, आणंद में 82, अरावली में 77, मेहसाणा में 73, पंचमहल में 68, राजकोट में 78, बोटाद में 56 और महिसागर में 48 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/successful-trial-of-corona-vaccine-on-monkeys-at-oxford-university/