Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 1 लाख के पार, देश में 3 लाख के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 1 लाख के पार, देश में 3 लाख के करीब संक्रमित

0
1718

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार खतरनाक होती चली जा रही है. खासतौर से महाराष्ट्र में स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही. आलम ये रहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या शुक्रवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई. शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 3493 नए केस सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,141 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में 127 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है जिससे अब तक यहां 3717 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा ये भी जानकारी दी गई कि अब तक 47,793 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शुक्रवार को 1718 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

उधर देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है. शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीज़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की कुल तादाद तीन लाख के करीब पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 10,956 नए मरीज़ सामने आए, और एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मरीज़ काल के गाल में समा गए.

हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 1,47,195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिसकी बदौलत भारत में रिकवरी रेट 49.47 प्रतिशत हो गया है. इस वक्त देश में कुल 1,41,842 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, और भारत में अब तक कुल 8,498 लोग COVID-19 का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-12-june/