Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के IRCTC के दफ्तर में कोरोना की दस्तक, कार्यालय सील

दिल्ली के IRCTC के दफ्तर में कोरोना की दस्तक, कार्यालय सील

0
2328

कोरोना वायरस के ताजा मामले दिल्ली के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. रोजाना राजधानी में हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इस बीच कोरोना वायरस अब रेलवे के आईआरसीटीसी के दफ्तर तक पहुंच गया है. दिल्ली के स्टेटमैन हाउस स्थित आईआरसीटीसी का कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमित कुछ लोग मिले हैं. कुछ कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि की बाद आईआरसीटीसी के दिल्ली स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है.

खबरों के मुताबिक, आईआरसीटीसी के दफ्तर सेनेटाइज किया जा रहा है. सेटेलाइजेशन का काम पूरा होने के बाद ही ऑफिस को दोबारा खोला जाएगा. मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना की हालत पर काबू पाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और सीएम अरविंद केजरीवाल लगे हुए हैं. इस सिलसिले में बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है.

सोमवार को भी बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार गृह मंत्रालय पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह दिल्ली के सभी राजनैतिक दलों से कोरोना के खिलाफ तैयारी पर सुझाव मांगें रहे हैं. अमित शाह की दिल्ली के सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक की और हालात पर चर्चा की. इस बैठक में कांग्रेस ने सुझाव दिया है कि कोरोना टेस्ट हर किसी को उपलब्ध कराना चाहिए इसी के साथ कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परिवारों को और कोरोना से प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए दिए जाने चाहिए.

मालूम हो कि दिल्ली में रविवार को कोविड -19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया. वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा तीन लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/irs-officer-committed-suicide/